Uttar Pradesh

अमेठीः छत से कूदा टप्पेबाज या पुलिस ने दिया धक्का? मौत पर उठ रहे कई सवाल



हाइलाइट्सदबिश के दौरान पुलिस से बचने के लिए दिनेश दूसरी मंजिल की ओर भागा.परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. अमेठी. सुल्तानपुर जिले के धम्मौर कस्बे में स्थानीय पुलिस की दबिश के दौरान एक टप्पेबाज की मौत का मामला सामने आया है. एक तरफ पुलिस का कहना है कि उसकी मौत दूसरी मंजिल से कूदने के कारण हुई. वहीं, मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि उसे पुलिस ने धक्का दिया गया. फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब दबिश दी तो टप्पेबाज बचने के चक्कर में दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया. इस कारण उसे गंभीर चोट आई.
पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि टप्पेबाज की निशानदेही पर 49,500 रुपये बरामद किए गए हैं. उधर, मृतक के परिजनों ने अमेठी पुलिस पर आरोप लगाया कि दबिश के दौरान उसकी काफी पिटाई की गई. साथ ही मार डालने की नियत से उसे छत से धक्का दे दिया गया. जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित बीओबी में गुरुवार दोपहर बाद दुलापुर कला गांव की महिला ने आरोप लगाया कि 50 हजार रुपया एक अधेड़ ऊम्र के टप्पेबाज ने उड़ा लिया था.
रात दो बजे दबिशसीसीटीवी फुटेज से टप्पेबाज की पहचान धम्मौर के रहने वाले दिनेश मिश्र के रूप में हुई. टप्पेबाज के रूप में दिनेश की पहचान होने के बाद कैशियर अमन की तहरीर पर गौरीगंज थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. टप्पेबाज की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम आधी रात के बाद धम्मौर पहुंची. धम्मौर पुलिस के सहयोग से टीम ने रात करीब 2 बजे उसके मकान पर दबिश दी.
भागकर छत से कूदा फिर अल सुबह मौतदबिश के दौरान पुलिस से बचने के लिए दिनेश दूसरी मंजिल की ओर भागा. पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया. इसी दौरान रेलिंग विहीन छत से दिनेश अचानक नीचे कूद गया. दिनेश के नीचे कूद जाने के बाद पुलिस भी नीचे उतरी और उसे लेकर घर में गई. दिनेश की निशानदेही पर आलमारी में रखे 49,500 रुपये बरामद करने के बाद पुलिस उसे करीब 3 बजे जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंची. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई.
अस्पताल बना छावनीइधर, टप्पेबाज की मौत होने के बाद पुलिस के हाथ पांवफूल गए. आनन-फानन में मामले की सूचना विभाग के बड़े अफसरों को दी गई. अफसरों के निर्देश पर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया. टप्पेबाज की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी अनीता मिश्रा अपने एक पुत्र व जेठ अवधेश मिश्र के साथ अस्पताल पहुंची. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. दिनेश के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबिश के दौरान दिनेश की पिटाई करने के साथ आलमारी में रखे पैसे भी निकाल लिए हैं.

टप्पेबाज की मौत के बाद से पत्नी व अन्य परिजनों का बुरा हाल है.

आरोप निराधार, होगी जांचजानकारी के अनुसार, टप्पेबाज की तलाश में गौरीगंज थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की जो टीम दबिश देने धम्मौर गई थी उसमें उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल विमल यादव व हामिद अली और सिपाही विवेक चौहान व धीरज चाहर शामिल थे. अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामरन ने बताया कि पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. पुलिस दबिश के दौरान टप्पेबाज स्वयं छत से नीचे कूद गया था. नीचे पहुंचे पुलिसवालों ने उसे उठाया. वह खड़ा हुआ, उसकी निशानदेही पर बैंक से हुई टप्पेबाजी का 49,500 रुपये भी उसके घर की आलमारी से बरामद हुआ.
चूंकि उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी इसलिए पुलिस उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Amethi news, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 22:43 IST



Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Four-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
Top StoriesSep 18, 2025

मुंबई के एक स्कूल में चार साल की लड़की का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है

मुंबई: मुंबई में एक प्रसिद्ध स्कूल में चार साल की एक लड़की पर यौन शोषण का आरोप लगाया…

Scroll to Top