T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया जिसकी कप्तानी जोस बटलर को सौंपी गई है.बेन स्टोक्स पर भरोसा जताया गया है. जब ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा, तब उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में खेले हुए करीब 18 महीने हो जाएंगे. उनके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को भी टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन किया. खास बात है कि बेन स्टोक्स उस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
एलेक्स हेल्स को नहीं मिला मौका
इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स को टीम से बाहर रखा है. हेल्स ने साल 2011 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में टी20 डेब्यू किया था. वह इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वह साल 2005 में चर्चा में आए थे, जब उन्होंन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक ओवर में 55 रन जड़ दिए थे. क्रिकेट आइडल टी20 टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने ओवर में 8 छक्के और 1 चौका जड़ा. ओवर में 3 नो बॉल रहीं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व खिलाड़ी- लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन और टाइमल मिल्स
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Trump reiterates claim of preventing India-Pakistan nuclear conflict
Referring to the military escalation earlier this year, Trump said, “You know, eight planes were shot down. That…

