Uttar Pradesh

Pm narendra modi attacks samajwadi party from siddharthnagar dedicates new medical colleges to up upat – PM नरेंद्र मोदी ने UP को दिया 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पूर्वांचल की धरती से साधा विपक्ष पर निशाना, बोले



सिद्धार्थनगर. पांच दिन के अंदर दूसरी बार पूर्वांचल की धरती सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नौ मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. इस दौरान एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने सहयोग नहीं दिया. विकास कार्यों पर राजनीति की गई. पिछली सरकारों के लिए प्राथमिकता खुद के घर की तिजोरी भरना थी. लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता जनहित है. डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल अब मेडिकल बन रहा है.
प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि पहले भ्रष्टाचार की साइकिल चलती थी. पिछली सरकारों में परिवारवादियों का भला हुआ. योगी जी की सरकार में अब 16 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं जबकि 30 निर्माणाधीन हैं. पिछली सरकारों में सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज ही बने थे.
पिछली सरकारों ने नहीं किया सहयोगप्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यूपी के भाई-बहन भूल नहीं सकते कि कैसे योगी आदित्यनाथ ने संसद में यूपी की बदहाल मेडिकल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थी. योगी जी तब मुख्यमंत्री नहीं थे, सांसद थे. मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि यहां पहले जो सरकार थी उसने हमारा साथ नहीं दिया. विकास के कार्यों में वो राजनीति को ले आई, केंद्र की योजनाओं को यहां यूपी में आगे नहीं बढ़ने दिया.”
योगी जी ने बचाई बच्चों की जानपीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा, ” जब योगी जी को जनता ने सेवा का मौका दिया तो उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक, हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया. सरकार जब संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है.”
चल रही थी भ्रष्टाचार की साइकिलप्रधानमंत्री ने कहा कि ‘7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे. उसमें भी लंबा वक्त लगता था. सालों तक बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, या डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था. ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की सायकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी. आज साढ़े चार साल की योगी सरकार में 16 नए मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं. जबकि 30 निर्माणाधीन हैं.’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

Scroll to Top