Sports

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट के मैदान पर फिर चौके-छक्के लगाएंगे सचिन| Hindi News



Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे. बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.
मैदान पर फिर चौके-छक्के लगाएंगे सचिन
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था. साल 2013 में सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर एक बार फिर फैंस के लिए क्रिकेट के मैदान पर उतरने जा रहे हैं. 
‘इंडियन टीम’ की करेंगे कप्तानी
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 10 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक खेले जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में गत चैंपियन इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेले जाएंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच कानपुर में होगा और दो सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी रायपुर करेगा.
टूर्नामेंट में ये देश होंगे शामिल 
न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस सीजन में नई टीम हैं और वे देश और दुनिया भर में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्य रूप से खेले जाने वाले 22 दिवसीय आयोजन के दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दिग्गज शामिल होंगे.
इस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट 
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आगामी सीजन को कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स 18 खेल पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि यह वूट और जियो पर डिजिटल रूप से स्ट्रीमिंग किया जाएगा.



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top