Sports

Asia Cup 2022 Hong Kong player Kinchit Shah proposed girlfriend in live match | Asia Cup: मैच के बाद हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने लूटी महफिल, मैदान में ही किया गर्लफ्रैंड को प्रपोज



Asia Cup: भारतीय टीम के लिए एशिया कप शानदार गुजर रहा है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई, वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग को हराने में भी कामयाब रही. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी टीम इंडिया के सामने कहीं भी नहीं टिक पाए. लेकिन इस मैच के ठीक बाद हॉन्ग कॉन्ग के एक खिलाड़ी ने महफिल लूट ली. मैच के बाद स्टेडियम में एक शानदार वाकया देखने को मिला. 
सरेआम किया गर्लफ्रैंड को प्रपोज
टीम इंडिया से हॉन्ग कॉन्ग मैच जरूर हार गई लेकिन इस टीम के स्टार खिलाड़ी किंचित शाह ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए. किंचिंत ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए और वो लोग तालियां भी बजाने लगे. किंचिंत की गर्लफ्रैंड ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया जिसे देखकर लोग काफी खुश हो गए.  
ऐसे किया प्रपोज
किंचित ने पूरी प्लानिंग के साथ मैच के बाद अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज किया. किंचित मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए. तभी उन्होंने अपने गर्लफ्रैंड के पास जाकर किंचित ने अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में रिंग लेकर उन्हें प्रपोज कर दिया. ये नजारा देख किंचित की गर्लफ्रैंड काफी खुश हो गईं. उन्होंने तुरंत ही हां भी कर दिया. इस वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 
 
Hong Kong player proposing to his GF post India  Hong Kong match… pic.twitter.com/b0FIWJd0h4
— Kalim Khan (@Kallerz37) August 31, 2022
टीम इंडिया ने जीता लगातार दूसरा मैच
भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर चार में धमाकेदार एंट्री मारी है. एशिया कप 2022 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top