Sports

Ind vs HK Asia Cup 2022 match highlights Suryakumar virat kohli Jadeja match winners | इन 3 खिलाड़ी के दम पर टीम इंडिया ने मारी बाजी, हॉन्ग कॉन्ग के लिए साबित हुए काल



Ind vs HK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मैच भारत और हॉन्ग कॉन्ग (Ind vs HK) के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बना ली है. इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, यह खिलाड़ी इस मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. 
टीम की जीत का सबसे बड़ा हीरो
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में एक विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सिर्फ 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 261.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 
विराट कोहली की शानदार पारी
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस मैच में एक अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अपना योगदान दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 134.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 चौका और 3 छक्के भी जड़े. वहीं विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ 42 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की साझेदारी भी की. 
गेंदबाजी में मचाया धमाल 
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान काफी महंगे साबित हुए लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 ओवर में 3.75 इकॉनमी से सिर्फ 15 रन ही दिए और 1 विकेट हासिल किया. वहीं उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक शानदार थ्रो भी मारा, जिसने मैच को टीम इंडिया की ओर मोड़ा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top