Uttar Pradesh

Women in Lucknow will celebrate Karwachauth with excitement  – News18 Hindi



करवाचौथ के पर्व पर मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय परंपराओं के अनुसार करवा चौथ का पावन पर्व पर सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सुहागिन विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं.लखनऊ में अधिकतर स्थानों पर लगाई जा रही मेहंदी में महिलाएं खास तौर पर अपने पति का नाम लिखवा रही हैं. भारतीय परंपराओं के अनुसार करवा चौथ का पावन पर्व पर सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सुहागिन विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इतना ही नहीं इस पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह भी देखा जाता है. कुछ इसी तरह का नजारा लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. करवा चौथ के पावन पर्व के लिए महिलाओं ने खास तैयारी की है. वहीं सजने संवरने के लिए भी महिलाएं ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ विभिन्न क्लबों में भी आयोजन कर रही है.

<b>मेहंदी में छुपा है साजन का नाम</b>

लखनऊ में अधिकतर स्थानों पर लगाई जा रही मेहंदी में महिलाएं खास तौर पर अपने पति का नाम लिखवा रही हैं. न्यूज 18 लोकल की टीम से बात करते हुए महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मेहंदी में अपने पति का नाम भी छुपाया है. करवाचौथ पर सजने के लिए लखनऊ के एक क्लब में मेहेंदी का आयोजन किया गया जहां एक छत के निचे कई सारी महिलाएं एक साथ मेहेंदी लगवा रही हैं. महिलाओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार यह पर्व उनके लिए काफी खास है. क्योंकि इस दिन वह सोलह सिंगार करते हुए अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. उन्होंने कहा कि यह व्रत इतना धैर्य देता है कि बिना कुछ खाए शाम तक व्रत रह पाते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.lucknow city Lucknow news



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

Scroll to Top