Sports

ऋषभ पंत को Playing 11 से क्यों किया गया बाहर? रवींद्र जडेजा ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा



Rishabh Pant: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, इस मैच में रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था.
ऋषभ पंत को Playing 11 से क्यों किया गया बाहर?
कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को भारतीय किकेट के कुछ दिग्गजों ने गलत माना है, जबकि कुछ ने रोहित शर्मा के इस फैसले को सपोर्ट भी किया है. अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
रवींद्र जडेजा ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से एक पत्रकार ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में सवाल किया. इस पर रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘यह मुझे बिल्कुल नहीं पता, यह सवाल मेरे सिलेबस से बाहर है. आपका सवाल मेरे किताब के बाहर का सवाल है.’
pic.twitter.com/XqQb1vcbiU
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 30, 2022
रोहित शर्मा के फैसले पर भड़के थे गौतम गंभीर
इससे पहले ऋषभ पंत को बाहर करने पर गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया था. कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भड़के थे.  रोहित शर्मा के फैसले से गौतम गंभीर नाराज दिखे थे. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, ‘मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं. मैं अगर टीम चयन करता तो दिनेश कार्तिक के ऊपर ऋषभ पंत को चुनता.’ गंभीर ने कहा था, ‘ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चौंकाने वाला था, शायद उनको कोई दिक्कत होगी. नहीं तो आप उनको बाहर नहीं कर सकते हैं.’




Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Scroll to Top