Health

know four big reasons how mobile phone is dangerous for eyes nsmp | Alert! आंखों के लिए खतरनाक है मोबाइल फोन, जानें चार बड़ी वजह



Eyes Damage due to Mobile: सामान्य तौर पर व्यक्ति एक मिनट में 15 से 20 बार अपनी पलक छपकाता है. लेकिन जब हम कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा पूरा फोकस स्क्रीन पर होता है और हम पलकों को कम झपकाते हैं. इससे आंखो में सूखापन आने लगता है और जलन होने लगती है. इसके अलावा आपको बता दे कि स्मार्टफोन की स्क्रीन से निलकने वाली ब्लू लाइट आंखों पर हानिकारक प्रभाव डालती है. इससे हमारी आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है. लोगों को अक्सर रात 1-2 बजे तक मोबाइल चलाने की आदत होती है. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि देर रात आड़े-टेढ़े होकर मोबाइल चलाना जीवन को अंधकार में डाल सकता है. जानिए मोबाइल  
आंखों से धुंधला दिखाई देना मोबाइल फोन के देर रात तक इस्तेमाल करने से आपको धीरे-धीरे चीजें धुंधली दिखाई देने लग सकती हैं. आजकल लोगों में यह आम समस्या देखी जा रही है. दरअसल, देर रात तक मोबाइल इस्तेमाल करने से स्क्रीन की रोशनी सीधे हमारी आंखों की रेटिना पर पड़ती है जिससे धुंधलेपन की समस्या शुरू हो जती है.  
आंखों का पानी का सूखना जब हम लगातार मोबाइल स्क्रीन को देखते हैं तब हमारी पलकें कम झपकती हैं. इससे आंखों में सूखापन आने लगता है क्योंकि आंखों का पानी सूखने लगता है. इस कारण आंखों में खुजली और जलन की समस्या भी होने लगती है. इसके अलावा आंखों की पुतलियां और नसें भी सिकुड़ने लगती हैं. रोशनी के साथ-साथ सिरदर्द की समस्या भी होने लगती है.
समय से पहले चश्मा लगना मोबाइल फोन आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है. लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कुछ हानिकारक परिणाम देने लगते हैं. मोबाइल की रोशनी आंखों पर इतना अधिक प्रभाव डालती है कि लोगों को चश्मे का सहारा लेना पड़ता है. इतना ही नहीं चश्मे का नंबर भी बढ़ने लगता है. साथ ही आंखों का ऑपरेशन तक करवाना पड़ सकता है.
अस्थायी अंधापनफोन इस्तेमाल के समय हम लगातार फोन की तरफ देखते हैं. फिर जब अचानक आप कहीं और देखते हैं, तो कुछ देर के लिए सब ब्लैक दिखता है और आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. यह समस्या अधिकतर लोगों में देखी जा सकती है. वहीं लगातार स्क्रीन पर देखने से आंखें लाल पड़ जाती हैं. कभी-कभी ये समस्या आई ड्रॉप डालने पर भी नहीं कम होती. इससे आंखें हमेशा सूजी हुई भी लगती हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top