Sports

PCB did not find any buyer franchise model for Pakistan Junior League | PCB को लगा तगड़ा झटका, जूनियर लीग की टीमों को नहीं मिला एक भी खरीदार; फिर गई साख!



Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उतना मजबूत नहीं है. जितना कि बीसीसीआई है. पाकिस्तान में क्रिकेट को उठाने की कई कोशिश हो रही हैं. वहां, पर विदेशी टीमें भी बाइलेटरल सीरीज खेलने आ रही है. इसी सिलसिले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जूनियर लीग का आयोजन करना चाहा. लेकिन अब उसके इस कार्यक्रम को बड़ा झटका है. 
PCB को लगा तगड़ा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पाकिस्तान जूनियर लीग का आयोजन करना चाहता है, लेकिन इसके लिए उसकी छह टीम में से किसी को भी कोई खरीदार नहीं मिला. बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की पहली पाकिस्तान जूनियर लीग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेली जाएगी और पीसीबी सभी टीम का प्रबंधन स्वयं पीसीबी संभालेगा. 
इन दिग्गजों को मिली जगह 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके साथ ही पुष्टि की कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद लीग के मार्गदर्शक (मेंटर) होंगे. उनके अलावा विवियन रिचर्ड्स, इमरान ताहिर, डेरेन सैमी, कॉलिन मुनरो, शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक टीमों के मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे. बोर्ड ने इससे पहले सभी छह टीमों के लिए बोली लगाने की घोषणा की थी, लेकिन पीसीबी ने जो मूल्य निर्धारित किया था उतनी बोली किसी ने नहीं लगाई. 
PCB ने जारी किया ये बयान 
पीसीबी के सूत्रों ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह पहला जूनियर टी20 इंटरनेशनल लीग है और निश्चित तौर पर प्रायोजक और बोली लगाने वाले थोड़ा आशंकित थे, लेकिन पीसीबी का मानना है कुछ सत्रों के बाद यह लीग व्यवसायिक रूप में भी काफी सफल रहेगी.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top