Sports

India vs Hong Kong Kinchit Shah Ayush Shukla Ahan Trivedi Rohit sharma alert players Hong Kong Asia Cup 2022 |IND vs HK: शाह, शुक्ला और त्रिवेदी; रोहित सेना को Hong Kong के इन प्लेयर्स से रहना होगा अलर्ट



India vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में धूल चटाई. आज (31 अगस्त को) भारतीय टीम का मुकाबला हांग कांग जैसी कमजोर टीम से होना है. भारत और हांग कांग (Hong Kong) का कोई मेल ही नहीं है. लेकिन हांग कांग के पास कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो भारतीय टीम के खतरा साबित हो सकते हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. हांग कांग के इन प्लेयर्स से रोहित (Rohit) सेना को अलर्ट रहना होगा. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. किंचित शाह 
किंचित शाह (Kinchit Shah) को हांग कांग टीम में ऑलराउंडर के तौर पर जगह मिली है. किंचित का जन्म 9 दिसंबर, 1995 को मुंबई में हुआ था. बाद में वो हांगकांग जाकर रहने लगे थे. भारत के खिलाफ मैच में उन्हें हांग कांग की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. उनके पास टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. वह 43 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 633 रन बनाए हैं. 
2.आयुष शुक्ला
आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) हांग कांग (Hong Kong) टीम में गेंदबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं. वह अभी तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन मैचों में पांच विकेट लिए हैं. टी20 क्रिकेट में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह काफी किफायती भी रहते हैं. UAE के खिलाफ इस प्लेयर ने 30 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस प्लेयर से सावधान रहने की जरूरत है.
3. अहान त्रिवेदी 
17 साल के अहान त्रिवेदी (Ahan Trivedi) को एशिया कप के लिए हांग कांग टीम में जगह मिली है. उन्होंने अभी तक हांग कांग टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. हांग कांग के लिए इस प्लेयर ने घरेलू सर्किट में अच्छा खेल दिखाया है. इसी वजह से उन्हें नेशनल टीम में जगह दी गई. उनके खेल से सभी अनजान है. ऐसे में अगर इस प्लेयर को भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो टीम इंडिया की अलर्ट रहने की जरूरत है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Gurukul Girl Student’s Suicide Leads to Protests
Top StoriesOct 25, 2025

गुरुकुल छात्रा की आत्महत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

करीमनगर: शुक्रवार सुबह पीवी रंगा राव गर्ल्स गुरुकुल स्कूल, वंगारा, भीमेडेवरपल्ली मंडल, करीमनगर जिले के हुस्नाबाद विधानसभा क्षेत्र…

To mark 350th martyrdom day of Guru Tegh Bahadur, month-long series of events launched in Punjab
Top StoriesOct 25, 2025

गुरु tegh bahadur के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में एक महीने की श्रृंखला के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।

चंडीगढ़: गुरु tegh bahadur की 350वीं शहादत दिवस के अवसर पर पंजाब में एक महीने की श्रृंखला की…

RJD had refused to name Muslim as Bihar CM in 2005: Chirag Paswan's minority reach-out
Top StoriesOct 25, 2025

आरजेडी ने 2005 में बिहार सीएम के रूप में मुस्लिम का नाम नहीं देने से इनकार किया था: चिराग पासवान की अल्पसंख्यकों की ओर की पहुंच

बिहार विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय की भूमिका को लेकर राजद की नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं।…

Scroll to Top