Sports

india vs hong kong kl rahul may replace by rishabh pant rohit sharma opening partner asia cup 2022 indian team | India vs Hong Kong: हांग कांग के खिलाफ KL Rahul की जगह लेगा ये प्लेयर! बनेगा रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर



India vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी कमजोर टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. आज (31 अगस्त को) भारतीय टीम का सामना Hong Kong से होगा. पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में हांग कांग के खिलाफ केएल राहुल की जगह एक स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के लिए उतर सकता है. 
बाहर हो सकते हैं (KL Rahul)
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. उन्हें पहली ही पाकिस्तानी गेंदबाजी नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. IPL 2022 के बाद राहुल पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे वो भी पाकिस्तान के खिलाफ. राहुल (KL Rahul) रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में हांग कांग के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें आराम दे सकते हैं. उनकी जगह स्टार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिल सकता है. 
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही शानदार फॉर्म में रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया था. हांग कांग कमजोर टीम है. इसके खिलाफ रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे. पंत एक हाथ से छक्के लगाने के लिए फेमस है और इससे पहले भी वह कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर चुके हैं. उनके पास अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. 
भारत को जिताए कई मैच 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऋषभ पंत ने साल 2017 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 54 टी20 मैचों में 882 रन बनाए हैं. ओपनिंग करने के साथ वह मिडिल ऑर्डर में भी खेल चुके हैं. 
सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगा भारत 
भारतीय टीम ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. अब टीम इंडिया की निगाहें हांग कांग के खिलाफ मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने पर होंगी. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

India’s support indispensable for Sri Lanka’s revival, says opposition leader Sajith Premadasa
Top StoriesNov 4, 2025

भारत का समर्थन श्रीलंका के पुनर्जीवन के लिए अनिवार्य है, विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा

नई दिल्ली: श्रीलंका के विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने कहा है कि भारत के साथ गहरे और अधिक…

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Scroll to Top