Sports

पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया पर भड़के कोहली, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार



दुबई: टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया. इस करारी हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारने का सिलसिला भी टूट गया. पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नाखुश दिखे.

पाकिस्तान से हार के बाद कोहली नाखुश

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया अतिरिक्त 20-25 रन नहीं बना सकी. एक टीम के तौर पर हमें यह समझने की जरूरत थी कि वहां के हालात की हकीकत क्या थी. हम वास्तव में जानते हैं कि खेल कैसे हाथ से चला गया और यह कहां गलत हो गया. भारत ने पहली 13 गेंदों के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए थे और कोहली ने कहा कि इसके बाद वापसी करना आसान नहीं था.

कोहली ने बताई हार की बड़ी वजह 

विराट कोहली ने कहा कि पहले 6 ओवरों में पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी ने हमें अतिरिक्त रन हासिल नहीं होने दिए. हालांकि विराट कोहली ने कहा कि यह टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत है और अभी खतरे की घंटे बजाने की जरूरत नहीं है. भारत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद सात विकेट पर 151 रन ही बना पाया. पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) की अटूट शतकीय साझेदारी से आसान जीत दर्ज की.

इस चीज ने भारत से छीना जीत का मौका 

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे वैसा नहीं कर पाए. उन्होंने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया.’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे. यह टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘जब आप शुरू में तीन विकेट गंवा देते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है विशेष कर तब जबकि आपको पता हो कि ओस अपनी भूमिका निभाएगी. जब आपको पता हो कि परिस्थितियां बदल सकती है तब आपको 10-20 अतिरिक्त रन की जरूरत पड़ती है, लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.’

जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने किया ये कमेंट 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया और पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है. उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. शाहीन (शाह अफरीदी) ने जिस तरह से शुरुआत की उससे हमारा मनोबल बढ़ा. बीच के ओवरों ने स्पिनरों ने स्थिति अच्छी तरह से संभाली और डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया.’

मैच पर पकड़ बनाने का कारण 

आजम ने कहा, ‘ओस के प्रभाव के बाद गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. हमने अच्छी तैयारी की थी और हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हमें आगे के मैचों को भी गंभीरता से लेना होगा.’ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (31 गेंदों पर तीन विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट हासिल करने से वह मैच पर पकड़ बनाने में सफल रहे. अफरीदी ने कहा, ‘यह पहला अवसर है जबकि हमने भारत को हराया और हमें इस पर गर्व है. मुझे पता था कि अगर हम शुरू में विकेट हासिल करते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा. मेरा प्रयास अधिक से अधिक स्विंग हासिल करना था. नई गेंद को खेलना मुश्किल था, इसलिए बाबर और रिजवान को श्रेय जाता है.’



Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Scroll to Top