Sports

गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज, इस बात से हुए बेहद नाराज| Hindi News



Team India: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर तंज कसा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी से गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रनों की धीमी पारी खेली थी. 
गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज
विराट कोहली की धीमी पारी के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली जिस तरीके से आउट हुए उससे वो बेहद निराश होंगे, रोहित शर्मा का विकेट गिरा ही था और अगर आप ऐसा शॉट खेलते हैं तो. अच्छा है कि किसी युवा खिलाड़ी ने ऐसा शॉट नहीं खेला. अगर कोई युवा ऐसा खेलता तो काफी आलोचना होती. विराट कोहली को वो शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी.’
कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए
बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट सिर्फ एक रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया था, जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर मोर्चा सम्भाला और  49 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.



Source link

You Missed

स्वाद-सेहत का परफेक्ट कॉम्बो, घर पर बनाएं फूली पालक पूरी जिसे सब करें वाह-वाह
Uttar PradeshOct 28, 2025

तौकीर रजा आज अदालत में होंगे, लखनऊ में कामिल और फाजिल डिग्री धारक नहीं बन सकेंगे मदरसा शिक्षक

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: कल्याण सिंह नगर जिले का प्रस्ताव, मायावती की मुस्लिम भाईचारा बैठक और अन्य…

Scroll to Top