Team India: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर तंज कसा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी से गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रनों की धीमी पारी खेली थी.
गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज
विराट कोहली की धीमी पारी के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली जिस तरीके से आउट हुए उससे वो बेहद निराश होंगे, रोहित शर्मा का विकेट गिरा ही था और अगर आप ऐसा शॉट खेलते हैं तो. अच्छा है कि किसी युवा खिलाड़ी ने ऐसा शॉट नहीं खेला. अगर कोई युवा ऐसा खेलता तो काफी आलोचना होती. विराट कोहली को वो शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी.’
कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए
बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट सिर्फ एक रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया था, जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर मोर्चा सम्भाला और 49 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
Lok Sabha passes insurance reform bill, raises FDI limit to 100% to boost competition, affordability
The Bill would lead to amendments in the Insurance Act, 1938, the Life Insurance Corporation Act, 1956, and…

