Sports

India vs Pakistan Asia cup 2022 Mickey Arthur Separate Babar Azam Mohammad Rizwan Opening Pair | IND vs PAK: टूट जाएगी बाबर-रिजवान की ओपनिंग जोड़ी? भारत से हारते ही पाकिस्तान टीम में मची खलबली



India vs Pakistan: पाकिस्तान टीम को एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की आलोचना की है. अब पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि बाबर आजम और रिजवान की ओपनिंग जोड़ी को अलग करना चाहिए.
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर का ने ESPNक्रिकइंफो में कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें बाबर और रिजवान को अलग करना चाहिए. फखर को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. यह अलग-अलग तरीके के बल्लेबाज हैं.’ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए. 
प्लान के मुताबिक बनाएं टीम 
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘आगे के प्लान के मुताबिक जब मैं पाकिस्तान के साथ था और हम टी20 क्रिकेट में अच्छा कर रहे थे, तो हम पहले 160 रन बनाने वाले बल्लेबाजों को क्रम में लगाते थे. हम सबसे अच्छी टीम बनाया करते थे और यह हमारे लिए काफी अच्छी बात होती थी.’ बुरी तरह से फ्लॉप हुए बाबर-रिजवान 
भारत के खिलाफ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. बाबर आजम ने 10 रन बनाए. वहीं, रिजवान ने 42 गेंदों में 43 रन बनाए. रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें शॉट पिच गेंद पर शिकार बनाया. मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के पास कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है. इसी वजह से उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Who Was Dick Cheney Vice President for? This Is Whom He Served With – Hollywood Life
HollywoodNov 4, 2025

डिक चेनी के लिए कौन उपराष्ट्रपति थे? यह कौन था जिसके साथ उन्होंने काम किया – हॉलीवुड लाइफ

चेनी का निधन: अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2025 को, पूर्व उपराष्ट्रपति…

Scroll to Top