Sports

india vs hong kong rohit sharma record consecutive wins in Asia Cup 2022 ms dhoni captaincy | IND vs HK: Hong Kong के खिलाफ Rohit Sharma बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, Dhoni को पीछे छोड़ करेंगे करिश्मा



India vs Hong Kong: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में पहला मुकाबला जीत लिया है. अब 31 अगस्त को टीम इंडिया हांग कांग के खिलाफ भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है, तो रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और वह दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे. 
Rohit Sharma बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में ही टीम इंडिया में साल 2018 में एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब भारत ने लगातार पांच मैच जीते थे. वहीं, इस साल टीम इंडिया बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है. अब भारत का सामना हांग कांग जैसी कमजोर टीम से होगा. अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो रोहित शर्मा एशिया कप में लगाता 7 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. 
Dhoni ने जीते हैं इतने मैच 
दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में लगातार 6 मैच जीते हैं. पाकिस्तान के कप्तान मोईन खान ने भी 6 मैच जीते हैं. हांग कांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित शर्मा इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. भारत ने धोनी कप्तानी में साल 2010 और साल 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. 
भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब 
भारतीय टीम इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. पाकिस्तान टीम को हराकर भारत को मनोबल बहुत ही ऊंचा है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने पांच बार एशिया कप जीता है. पाकिस्तान सिर्फ 2 बार एशिया कप जीतने में सफल रहा है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Assam police to probe Zubeen’s death; CM Himanta says singer died while swimming without life jacket
Top StoriesSep 20, 2025

असम पुलिस जुबीन की मौत की जांच करेगी, सीएम हिमंता बोले- गहराई में तैरते हुए जुबीन की मौत हो गई थी बिना लाइफ जैकेट के

गुवाहाटी: असम सरकार गायक जुबीन गर्ग (52) की मौत की जांच करेगी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा…

Scroll to Top