Sports

टीम इंडिया को मिला नंबर 4 का ये बेहद खतरनाक फिनिशर, जिता देगा एशिया कप और वर्ल्ड कप



Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से भी खतरनाक हार्ड हिटर मिल गया है. ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हारी हुई बाजी भी जिता देता है. इस खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया (Team India) को नया हार्ड हिटर भी मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी. 
टीम इंडिया को मिला नंबर 4 का ये बेहद खतरनाक फिनिशर
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिलने वाला ये खतरनाक और हार्ड हिटर खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को युवराज से भी खतरनाक मैच विनर मिल गया है. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के महामुकाबले में रवींद्र जडेजा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरा गया. टीम इंडिया का स्कोर उस समय 89 रन पर 4 विकेट था और मैच फंसा हुआ था. 
टीम इंडिया को जिता दी हारी हुई बाजी
रवींद्र जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 29 गेंदों पर 35 रन ठोक कर  टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अगर रवींद्र जडेजा भी जल्दी आउट हो जाते तो भारत ये मैच हार भी सकता था . रवींद्र जडेजा ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 52 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की थी. हार्दिक पांड्या ने  17 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा का बतौर हार्ड हिटर चमकना टीम इंडिया (Team India) के मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 के लिए बड़ी राहत देता है.
युवराज सिंह की तरह टीम इंडिया को जिता सकता है वर्ल्ड कप
रवींद्र जडेजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसे ही टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं, जैसे युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था. 
अपने दम पर जिताए कई मैच
टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी रवींद्र जडेजा का कहर मचा रहे हैं. 
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगा ये खिलाड़ी 
रवींद्र जडेजा अपने कोटे के चार ओवर बहुत तेजी से पूरे करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देती है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 की तैयारियों में जुटी है. रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं कि रवींद्र जडेजा इस मिशन के लिए काफी जरूरी है. यही कारण है कि रोहित ने कहा था कि आपको रवींद्र जडेजा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.  
फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं
रवींद्र जडेजा की फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं है. यही वजह कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया में जब टीम इंडिया बड़े मैदानों पर वर्ल्डकप खेल रही होगी, तब यही चीजें फायदा दिलवाएंगी.  
ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अहम हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 होना है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं है, लेकिन रवींद्र जडेजा का बतौर गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Important stanzas of Vande Matram dropped in 1937, divisive mindset still challenge for country: PM Modi
Top StoriesNov 7, 2025

वंदे मातरम के महत्वपूर्ण पंक्तियों को 1937 में हटाया गया था, लेकिन देश के लिए अभी भी विभाजनकारी दृष्टिकोण एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ एक स्पष्ट हमला किया और कहा कि…

Scroll to Top