Uttar Pradesh

गाजियाबाद में पुलिस के साथ हाथापाई करते ‘बुलेट रानी’ शिवांगी का वीडियो वायरल, भेजी गई जेल



हाइलाइट्सखुद को बुलेट रानी कहती हैं, शिवांगीपुलिस के साथ हाथापाई करते वीडियो हुआ वायरलपुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेलगाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस के साथ, सोशल मीडिया स्टार एक युवती की हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस से हाथापाई करने वाली युवती, खुद को बुलेट रानी कहने वाली शिवांगी डबास है. शिवांगी डबास पर आरोप है कि ये गलत दिशा में गाड़ी चलाकर आ रही थी. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी के साथ इनका विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई.
बताया गया कि शिवांगी डबास गलत साइड से गाड़ी चलाती आ रही थी. इस दौरान उनकी गाड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से टच हो गई. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई.
पुलिस ने दर्ज की FIRपूरे मामले को लेकर शिवांगी डबास पर आरोप है कि, पहले उन्होंने पुलिकर्मी के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया. शिवांगी डबास के साथ महिला पुलिसकर्मी के विवाद को देखकर, वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए. पुलिकर्मियों ने आरोप लगाया कि शिवांगी पुलिस वालों के साथ गलत तरीके से पेश आईं. उन्होंने पुलिकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की.

वहीं खुद को बुलेट रानी कहने वाली शिवांगी डबास पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब वह वीडियो बनाने लगी तो पुलिस कर्मी ने उनके मोबाइल कैमरे पर हाथ मारा. उससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. पुलिस के मुताबिक शिवांगी डबास के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है.
सोशल मीडिया स्टार हैं शिवांगीआपको बता दें कि शिवांगी डबास सोशल मीडिया स्टार हैं. सोशल मीडिया में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. वो खुद को बुलेट रानी कहती हैं. फिलहाल मधुबन बापूधाम पुलिस ने शिवांगी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Ghaziabad News, Ghaziabad viral video case, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 16:19 IST



Source link

You Missed

High Court Flays Sigachi Probe
Top StoriesNov 5, 2025

High Court Flays Sigachi Probe

Hyderabad:The Telangana High Court on Tuesday expressed dissatisfaction over the lack of arrests in relation to the reactor…

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg

Scroll to Top