बाढ़ के कहर से बाह, पिनाहट के आसपास के लगभग 20 से 22 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें मऊ की मुड़िया, गोहरा, रानीपुरा, भटपुरा,गुढ़ा, झरनापूरा ,कछियारा ,रेहा, उमरेठा का पुरा समेत तमाम गांव शामिल हैं. इन सभी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. हालांकि प्रशासन मदद के प्रयास कर रहा है. कई गांव में आने जाने के लिये स्टीमर की व्यवस्था भी की है.
Source link
वाइस एडमिरल अनिल जग्गी को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नए कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल जग्गी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप…

