बाढ़ के कहर से बाह, पिनाहट के आसपास के लगभग 20 से 22 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें मऊ की मुड़िया, गोहरा, रानीपुरा, भटपुरा,गुढ़ा, झरनापूरा ,कछियारा ,रेहा, उमरेठा का पुरा समेत तमाम गांव शामिल हैं. इन सभी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. हालांकि प्रशासन मदद के प्रयास कर रहा है. कई गांव में आने जाने के लिये स्टीमर की व्यवस्था भी की है.
Source link

जिमी किमेल की पत्नी – हॉलीवुड लाइफ
जिमी किमेल की पत्नी मोली मैकनर्नी: जिमी किमेल की पत्नी मोली मैकनर्नी एक सफल लेखक और कार्यकारी निर्माता…