India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में मैच जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से कई प्लेयर्स ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया. एशिया कप (Asia Cup) से पहले टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर थी, जहां टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण थे, लेकिन एशिया कप के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की वापसी हुई है. उनके वापसी करते ही एक स्टार खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. जबकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए लकी चार्म रहा है.
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. जबकि दीपक हु्ड्डा नंबर चार पर खेलने के बड़े दावेदार थे. उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. टीम इंडिया में अब हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में दीपक हु्ड्डा के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं.
आयरलैंड दौरे पर लगाया था शतक
दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड दौरे पर तूफानी शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. दीपक हु्ड्डा काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं. दीपक हु्ड्डा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं और इन सभी में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. वह टीम इंडिया का लकी चार्म बनकर उभरे हैं.
तूफानी बैटिंग में माहिर
दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेले थे. उनके खतरनाक प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन अब वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दीपक हु्ड्डा ने भारतीय टीम के लिए 8 वनडे मैचों में 141 रन बनाए हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 9 टी20 मैचों में 274 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक शामिल है.
Zero visibility across north India as IMD sounds red alert for Delhi
A thick blanket of dense fog covered large parts of north India on Friday morning, severely impacting the…

