India vs Pakistan: भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दी. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने मैच जिताऊ पारियां खेली. पाकिस्तान की हार के साथ ही भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसके बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस के मजे लिए हैं.
वसीम जाफर ने लिए मजे
भारत के पूर्व क्रिकेर वसीम जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन लिखा है, ‘भारत की खास जीत में हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन.’ वीडियो के द्वारा वसीम जाफर ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को दर्शाया है. इस वीडियो में एक शख्स बार-बार फिसलने की जगह संभलने की कोशिश करता है. लेकिन बाद में वह गिर जाता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Special Win from Team India, @hardikpandya7, @BhuviOfficial, @imjadeja all superb presentation of Pakistan’s performance through th #INDvPAK pic.twitter.com/QuM4uDsaHd
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 28, 2022
भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला
भारत के खिलाफ एशिया कप में भारतीय टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया. पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने आसानी के साथ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने मैच में 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ाईं. हार्दिक पांड्या ने मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह को 2 विकेट और आवेश खान को 1 विकेट मिला. ये गेंदबाज बहुत ही किफायती साबित हुए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…