India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में धूल चटाई. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कमाल का खेल दिखाया. हार्दिक पांड्या ने लंबा छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान को हराने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया और उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन
भारतीय कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने एक छक्के साहित 12 रन बनाए. लेकिन 12 रन बनाते ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा के 133 मैचों में 3499 रन हो गए हैं. वहीं, मार्टिन गुप्टिल के 121 मैचों में 3497 रन हैं.
Rohit Sharma ने बनाया ये रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान भारत के लिए 50 मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम इंडिया को 30 मैचों में जीत मिली. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 36 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 30 मैचों में जीत मिली और 6 मुकाबलों में हार. रोहित अब टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. भारत के लिए सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 41 T20 मैचों में जीत मिली है.
Pakistan को चटाई धूल
एशिया कप के मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले और एक विकेट आवेश खान के खाते में गया. भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रनों की पारी खेली. अंत में हार्दिक पांड्या ने भारत को छ्क्का लगाकर जीत दिलाई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi on Thursday spoke to his Nepalese counterpart Sushila Karki and reaffirmed India’s…