Hardik Pandya, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही कामयाब रहे. पाकिस्तान की पूरी टीम के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खेल का कोई जवाब नहीं था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सामने ना कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज चला और ना ही कोई गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी पर रोक लगाने में कामयाब रहा.
पांड्या की आंधी में उड़ा पाकिस्तान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने इस मैच से पहले पाकिस्तान का आखिरी बार सामना टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान किया था. उस मैच में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस मैच में सारा हिसाब बराबर कर लिया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में पहले टीम इंडिया को बड़े-बड़े विकेट दिलाए, इसके बाद टीम को जब बल्लेबाजी में उनकी जरूरत थी, तब उन्होंने मैदान पर आकर बल्ले से भी धमाल मचा दिया.
धमाकेदार अंदाज में दिलाई जीत
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6.25 की इकॉनमी से सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. वहीं बतौर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा तक ये फैसला सही भी साबित हुआ. पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 148 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया ने 149 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Maharashtra CM defends Dy CM Shinde as allegations surface over his involvement in drug racket
He said that this racket and factory of MD drugs had been in operation for a long time,…

