Health

to keep yourself fit do this work daily get better results in less time nsmp | खुद को फिट रखने के लिए जरूर करें ये काम, कम समय में ही मिलेंगे बेहतर रिजल्ट



Body fitness Tips: आजकल के प्रदूषित वातावरण में लोगों के लिए खुद को फिट रखना एक चैलेंज हो गया है. हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे जो कि शरीर के लिए जरूरी भी है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही सुखों का वास होता है. इसके लिए नियमित व्यायाम करना, सही आहार लेना और साफ-सफाई का खास ध्यान रखना होता है. लेकिन बिजी लाइफ शेड्यूल के चलते हम यह सब नियमित रूप से नहीं कर पाते. कई कोशिशों के बाद भी हम योगा, व्यायाम या सही आहार तालिका बना ही नहीं पाते. अगर आप भी इतने ही बिजी रहते हैं और चाहते हैं कि स्वस्थ रहें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ छोटे-छोटे नुस्खे और टिप्स बताएंगे जो आपका समय बचाकर फिट रखने में मदद करेंगे.  
कम समय में अपनाएं छोटे-छोटे नुस्खे-
1. आप कहीं भी रहें ऑपिस या घर, दिन में दो से चार बार एक चम्मच शहद को पानी में मिलाकर जरूर पिएं. इससे आपका रक्‍तचाप नियंत्रण में रहेगा. 
2. सुबह खाली पेट एक ग्‍लास पानी में एक नींबू निचोड़कर पिएं. इससे आंखों की रोशनी ठीक रहती है.
3. अगर धूप से आपकी त्वचा जल गई है, तो निखार पाने के लिए नहाने से पहले शरीर पर नारियल पानी, कच्चा दूध, खीरे और नींबू का रस व चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं. इसे लगाकर नहाने से आप कुछ ही दिनों में फर्क पाएंगे.
4. साफ और सुंदर नाखूनों के लिए हर रोज जैतून का तेल लगाकर हल्‍की मसाज करें.  
5. पका केला मैश कर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपके फेस पर ग्लो आएगा. 
6. होंठों पर रोजाना चुकंदर का रस लगाएं और करीब आधे घंटे बाद होंठों को ठंडे पानी से साफ कर लें. इससे आपके होंठ शाइनी और गुलाबी दिखेंगे.
7. रात में सोने से पहले बालों में नीम का तेल लगाकर सोएं. इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होगी. 
8. रोजाना सुबह करीब आधे घंटे व्यायाम जरूर करें और फिर आपना दैनिक कार्य शुरू करें. इससे शरीर में थकान महसूस नहीं होगी और आप फिट रहेंगे. 
9. गीले बालों को सुलझाने के लिए मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें.
10. गर्मियों में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन क्रीम लगाना न भूलें. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top