Uttar Pradesh

हरदोई में हुए हादसे से अब तक 8 लोगों के शव बरामद, 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान



हाइलाइट्सपुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में गिर गई थी, लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलीहादसे के बाद अब तक 8 लोगों के शव बरामदहरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. कल यानी शनिवार को हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ था. यहां खीरा बेंचकर आ रहे किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी थी. बताया गया की ट्रैक्टर ट्रॉली में 20 लोग सवार थे. जिसमें से कुछ लोग बाहर निकल आए थे, जबकि बांकी लोग लापता हो गए थे. जिसके बाद से गोताखोरों की मदद स प्रशासन लगातार लापता लोगों की खोज कर रहा था.
हादसे के बाद से कई घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट ने लापता लोगों के शवों को खोज निकाला. आज गोताखोरों ने आठ लोगों के शवों को खोज निकाला है. मृतकों के शव की बरामदगी के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. घटना के कारण पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
इनके शव बरामदजिले के पाली थाना क्षेत्र में हुए हादसे के बाद गर्रा नदी से लापता लोगों में से नन्हे उर्फ रामकृपाल, मुकेश पुत्र रामभरोसे, रिंकू पुत्र राधेश्याम, मुकेश पुत्र श्रीधर, अमित, मझिले, हरिशरण पुत्र मुनेश्वर निवासी दरियापुर और मजरा पुरवा निवासी नरेंद्र का शव बरामद किया गया है. दरअसल कल पाली थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव के रहने वाले किसान एक ट्रैक्टर ट्राली से अपना खीरा बेचने के लिए कस्बा पाली के निजामपुर गए थे. जहां से वो खीरा बेचकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. वापस लौटते समय गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गर्रा नदी में गिर गई थी.
बताया गया कि हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 20 लोग सवार थे. जिनमें से 14 लोग बाहर निकल आए थे, जबकि अन्य लोग लापता थे. लापता 6 लोगों के शवों के साथ ही पड़ोस के गांव दरियापुर के रहने वाले हरिशरण और अतरजी के मजरा पुरवा निवासी, नरेंद्र का शव भी बरामद किया गया है. हादसे के बाद डीएम, एसपी और आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची थीं. गर्रा नदी में कई किलोमीटर तक जाल लगवाया गया था. करीब 15 घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट ने लापता लोगों के शवों को खोज निकाला. गोताखोरों ने नदी से अभी तक 8 शवों को बरामद कर लिया है.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशिजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र में हादसा हुआ था. जिसमें बताया गया था कि करीब 20 लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे, हादसे के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें से जो 6 लोग लापता बताए गए थे उनके शव बरामद किए गए हैं. साथ ही दो अन्य व्यक्तियों के शव भी बरामद किये गये है जिनकी शिनाख्त कर ली गई है. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Hardoi News, Hardoi police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 21:40 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top