Rishabh Pant: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया, जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों में शोर मचा हुआ है. रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
रोहित शर्मा के फैसले पर भड़के गौतम गंभीर
कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भड़के हैं. ऋषभ पंत को बाहर करने पर गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया है. रोहित शर्मा के फैसले से गौतम गंभीरनाराज दिखे. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं. मैं अगर टीम चयन करता तो दिनेश कार्तिक के ऊपर ऋषभ पंत को चुनता.’
ऋषभ पंत को बाहर करने पर दिया ऐसा रिएक्शन
गंभीर ने कहा, ‘ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चौंकाने वाला था, शायद उनको कोई दिक्कत होगी. नहीं तो आप उनको बाहर नहीं कर सकते हैं.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है. आपको भविष्य की योजना बनानी चाहिए. ऋषभ पंत मौजूदा समय में सुपरस्टार बल्लेबाज हैं.’
फैंस को पंत के बल्ले से रनों का अंबार देखने की उम्मीद थी
ऋषभ पंत ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में 39 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में फैंस को एक बार फिर पंत के बल्ले से रनों का अंबार देखने की उम्मीद थी, लेकिन ऋषभ को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Floods submerge 16,000 acres along Punjab’s Indo-Pak border, farmers seek BSF support for desilting
CHANDIGARH: Approximately 16,000 acres of land out of the total 21,600 acres between the border fence on the…