Virat Kohli: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकन के लिए तरस गए हैं. एशिया कप से पहले विराट कोहली को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे और जिम्बाब्वे टूर से आराम दिया गया था. लेकिन अब विराट कोहली ने बड़ा खुलासा किया है कि उन्हें ब्रेक क्यों दिया गया.
Virat Kohli ने दिया ये बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो पहले दिन से ही अपने दिल की सुनता हूं. मैंने हमेशा से ही टीम की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की है. मैंने वो सबकुछ करने की कोशिश की, जो मेरी अंतरआत्मा ने कहा.’ उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘मैं अनुभव कर रहा था कि मैं प्रशिक्षण के लिए उत्साहित नहीं हूं, मैं अभ्यास करने के लिए उत्साहित नहीं था और इसने मुझे वास्तव में परेशान किया क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं हूं और मुझे सचमुच उस माहौल से दूर जाने की जरूरत है.’ इसी वजह से मैंने ब्रेक लिया.
शानदार रहा है ब्रेक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आराम दिए जाने के बारे में बोलते हुए कहा, ‘यह एक अद्भुत ब्रेक रहा है. इससे पहले मैंने कभी इतना लंबा आराम नहीं लिया. मैं सुबह उठ रोज जिम जाने के लिए उत्साहित रहता था. एक्सरसाइज एक ऐसी चीज है, जो आपको फिट रखती है. खिलाड़ियों को फिट रहना सबसे जरूरी है.’
पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे 100वां मैच
विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 मैच खेलेंगे. कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में शुमार है. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कोहली टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में एशिया कप में भारतीय फैंस को उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी.
All About Cristina Grossu & Their Marriage – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle and his wife, Cristina Grossu Biffle, died in a plane crash…

