Uttar Pradesh

Massive fire broke out in a factory in Sector 10 Noida NODBK



नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सेक्टर-10 (Sector-10) स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. चारो तरफ सिर्फ काला धुंआ ही दिख रहा है. वहीं, इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. आग (Fire) को बुझाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है.
वहीं, कुछ देर बाद सीएफओ अरूण कुमार ने बताया कि कार की सीट के कवर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग को बुझाया है.

#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर-10 में एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। pic.twitter.com/haXxpNscsl

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2021

नुकसान का आकलन किया जा रहा थादरअसल, इन दिनों  नोएडा में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो गई है. बीते दिनों नोएडा के सेक्टर- 20 थाना क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई थी. प्लास्टिक के साइन बोर्ड बनाने वाली एक कंपनी में रात को आग लग गई थी. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया था कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के डी-14 सेक्टर 10 में स्थित एक कंपनी देर रात भयंकर आग लग गई थी. उन्होंने बताया था कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. सीएफओ ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. उन्होंने बताया था कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. आग के कारणों तथा उससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा था.
घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थेवहीं, कुछ दिन पहले द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) के वेस्‍ट ज‍िला अंतर्गत मायापुरी इलाके (Mayapuri Area) की एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. इसमें दो लोगों की मौत पहले ही हो गई थी. वहीं, अस्‍पताल में भर्ती तीन घायलों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ द‍िया था. घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थे ज‍िसमें सभी की मौत हो गई थी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top