IND vs PAK Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले में बाजी मार लेती है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
खास रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी 28 अगस्त को पाकिस्तान को चित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभी तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 29 मैचों में जीत हासिल हुई है. अगर टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो ये रोहित की इस फॉर्मेट में 30वीं जीत होगी. रोहित शर्मा 30 जीत के साथ ही सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.
इस कप्तान ने जीते सबसे ज्यादा मैच
बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे आगे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें से उन्हें 30 मैचों में जीत मिली थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक और जीत दर्ज करते ही विराट कोहली (Virat Kohli) के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी रहने वाली है.
27 अगस्त से एशिया कप का आगाज
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. हीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को ग्रुप स्टेज में पहली टक्कर होगी. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. दोनों दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी.
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल-
पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तानतीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2 आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2 नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1 दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2 11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2 12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2 फाइनल मैच 11 सितंबर
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Does Greg Biffle Have Children? Meet the Former NASCAR Racer’s Kids – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle, best known for his NASCAR stock car racing career, has…

