Uttar Pradesh

Farmers carrying ashes of farmers killed in lakhimpur kheri violence clash mathura toll highway jam nodelsp



किसानों की अस्थियां लेकर जा रहे किसानों का मथुरा टोल पर जोरदार हंगामा.Mathura Mahuan Toll farmer protest: लखीमपुर खीरी में कुचले गए किसानों की अस्थियां यमुना में विसर्जित करने जा रहे किसानों की मथुरा के महुअन टोल प्लाजा पर झड़प हो गई. इस पर भारतीय किसान यूनियन के सेकड़ों लोगों ने टोल पर कब्जा कर लिया. पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया.मथुरा. मथुरा (Mathura) के फरह इलाके में स्थित महुअन टोल प्लाजा (Mahuan Toll Plaza) पर किसानों ने हंगामा कर दिया. रविवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों लोगों ने टोल पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद पूरे टोल को फ्री कर दिया गया. साथ ही भाकियू के लोगों ने हाइवे 2 को जाम दिया. किसानों ने टोल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने टोल कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश की. काफी देर के बाद पुलिस ने किसानों का गुस्सा शांत कराते हुए जाम खुलवाया.
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी कांड में किसानों की मौत के बाद अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही थी. रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग मथुरा के महुअन टोल पर पहुंचे तो वहां टोल देने को लेकर उनकी बहस हो गई. इसी दौरान भाकियू नेताओं की टोल कर्मियों से झड़प हो गई. इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जहां पर उनकी मांग थी कि जिस तरह से टोल कर्मियों ने भाकियू के नेताओं के साथ जो बदसलूकी है उसको लेकर वो खासे आक्रोशित हैं. वहीं टोल जाम करने की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को लगी तो स्थानीय थानां इंचार्ज सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई.
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने से हुई उनकी मौत के बाद उनकी अस्थि कलश लेकर मथुरा यमुना में गोकुल बैराज पर विसर्जन करने जा रहे थे. आगरा के भाकियू जिला अध्यक्ष जब अपने काफिले के साथ मथुरा आ रहे थे तो महुअन टोल प्लाजा पर उनसे टोल बसूलने को लेकर कर्मचारियों से बहस हो गई. जिसके बाद जहां भाकियू के नेता बड़ी संख्या में टोल पर पहुंच गए. उन्होंने टोल कर्मियों के खिलाफ आंदोलन करते हुए हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान नेताओं ने टोल बूथ पर कब्जा कर लिया. किसान नेताओं ने आगरा से दिल्ली जाने वाले सभी बूथों को फ्री कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान अधिकारियों ने किसान नेताओं को समझाया. काफी देर बाद किसानों को समझाकर शांत किया जा सका.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top