Uttar Pradesh

UP: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा! मौके पर ही 5 लोगों की मौत से पसरा मातम



हाइलाइट्सआजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसाकार की बाइक से टक्कर में 5 की मौतआजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां अनियंत्रित कार से बाइक सवार की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. अनियंत्रित कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी उसके बाद, कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद वहां का मंजर बेहद डरावना था. सड़क में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था.
हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हुए. लोगों ने फौरन एम्बुलेन्स और पुलिस को फोन लिया. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
आजमगढ़ से जौनपुर जाते समय हुआ हादसादर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि यह हादसा आजमगढ़ से जौनपुर जाते समय हुआ. कार सवार आजमगढ़ से जौनपुर जा रहे थे, जहां बरदहा थाना क्षेत्र के भीरा पुल के पास कार सवार की बाइक से जोरदार टक्कर हुई. सड़क हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को फोन कर सूचना दे दी गई है. पुलिस ने कहा कि एक्सीडेंट की वजह को पता किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, CM Yogi, Road Accidents, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 23:08 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 18, 2025, 15:01 ISTNutmeg Health Benefits In Hindi: वर्तमान समय में भले ही हम लोग छोटी-छोटी…

Scroll to Top