रिपोर्ट: अभिषेक जायसवालवाराणसी: शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई क्रांति के लिए सरकार ने नई शिक्षा नीति को लागू किया है. नई शिक्षा नीति के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए अब सरकार शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. यूपी के पूर्वांचल के 19 जिलों के करीब 1 लाख शिक्षकों को इग्नू के क्षेत्रीय सेंटर वाराणसी ट्रेनिंग देगा. 5 सितम्बर से ट्रेनिंग बैच की शुरुआत होगी. ‘SWAYAM’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि इस ट्रेनिंग में सभी विश्वविद्यालय के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. कुल 36 घंटे की ये ट्रेनिंग होगी जो 9 दिनों में पूरा किया जाएगा. उसके बाद इसमें शामिल सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.
यहां करें रजिस्ट्रेशनरजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षकों इग्नू के वेबसाइट www.ignounep-pdp.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय शिक्षकों को अपने संस्थान के का आई कार्ड भी अपलोड करना होगा.इग्नू के निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए पूर्वांचल के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और प्राचार्यों को ईमेल और पत्र भी भेजा जा चुका है.
नहीं लेनी होगी छुट्टीइस ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों को छुट्टी लेने की जरूरत पर नहीं है. इसके अलावा न ही इस ट्रेनिंग के लिए किसी तरह का शुल्क किसी भी शिक्षक से लिया जाएगा. आपको बता दें कि कुल छः बैच में एक लाख शिक्षकों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 10:11 IST
Source link
Rare IDF firefight with al-Jama’a al-Islamiyya terrorists in Syria
IDF battles terrorists in Syria raid Body-cam video shows face-to-face firefight between Israeli forces and terrorists in Beit…

