गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गाड़ी अचानक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. गोंडा जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में 24 लोग जख्मी हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टी पी जायसवाल ने बताया कि 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत नाजुक है.अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार कस्बे से कुछ लोग एक व्यक्ति की मां का दाह संस्कार करने के लिए अयोध्या गए थे. दाह संस्कार करने के बाद घर लौटते समय रात करीब 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर सुभागपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने के चक्कर में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. इससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया और 24 से अधिक लोग जख्मी हो गए.घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई और गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया. इस बीच प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि अब तक अस्पताल में केवल तीन लोगों की ही हालत नाजुक है. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 07:17 IST
Source link

डीके पांडा से 4.32 लाख की साइबर ठगी, पुलिस जांच शुरू
Last Updated:September 18, 2025, 18:06 ISTPrayagraj News: प्रयागराज: यूपी पुलिस के पूर्व आईजी डीके पांडा यानी देवेन्द्र किशोर…