हाइलाइट्सअनाज के दुकान में काम करने वाले 70 वर्षीय नन्हे दुबे की हत्या कर दी गई. हत्या दुश्मनी या किसी विवाद के कारण भी हो सकती है. बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को एक चौकीदार की निर्मम हत्या की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया. यहां दुकान में रखवाली करने वाले चौकीदार की लोहे की रॉड से हत्या कर दी गई. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस हत्या के बारे में जानकारी लगी तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे संबंधित थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए बांदा पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पहुंचकर संज्ञान लिया और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र कस्बे का है, जहां गल्ले की दुकान में काम करने वाले एक चौकीदार को कुछ अज्ञात लोगों ने मार दिया. यह कत्ल उसी अनाज की दुकान के अंदर से लोहे की रॉड लेकर किया गया. हत्या के बाद शव को अनाज के बोरे के नीचे दबाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
विवाद या रंजिश हो सकता है कारणफिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के लोगी तो मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की जानकारी देते हुए बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शुक्रवार सुबह कस्बे की अनाज के दुकान में काम करने वाले 70 वर्षीय नन्हे दुबे चौकीदार की हत्या कर दी गई. प्रथम दृष्टया घटना स्थल को देखकर यही लग रहा था कि जिन लोगों ने घटना का अंजाम दिया है उनका उद्देश्य चोरी का था लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो दुकान के अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी सामान नहीं चोरी हुआ है. गल्ले में पूरे रुपये सुरक्षित थे.
ऐसे में यह हत्या दुश्मनी या किसी विवाद के कारण भी हो सकती है. पुलिस की ओर से हर एंगल से इस मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, Murder, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 23:52 IST
Source link
Sriprakash Jaiswal, former Union minister, veteran Congress leader dies at 81
Before entering the Union Cabinet, he served as president of the Uttar Pradesh Congress Committee from 2000 to…

