Sports

Asia Cup 2022 BCCI Chief Saurav Ganguly on team India Virat Kohli and Rohit Sharma | Asia Cup: एशिया कप से पहले गांगुली का बड़ा बयान, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को बताया एक्स फैक्टर



Asia Cup: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस वक्त शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप का इंतजार है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी रविवार को जंग देखने को मिलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वॉल्टेज मुकाबले बड़े टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलते हैं. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है. 
एशिया कप से पहले दादा का बयान 
मैं 1992 से एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच देखता आया हूं. भारत  तीस सालों में एक बार हारा है. एक बार हारने में कोई बात नहीं है. ये कोई जादू नहीं है. एक-आध बार हारने में कोई बात नहीं है. हर मैच एक नया मैच है. वर्ल्ड कप के मैच भी अलग हैं. किसी एक मैच का दूसरे से कोई मतलब नहीं है. उस दिन जो अच्छा खेलेगा, वही जीतेगा. 
टीम इंडिया के पास कई एक्स फैक्टर
भारत के पास एक्स फैक्टर की कोई कमी नहीं है. इस टीम के पास रोहित, विराट, राहुल, पंत, जडेजा, हार्दिक जैसे खिलाड़ी हैं, तो एक्स फैक्टर तो है ही. पाकिस्तान के पास भी है. बाबर आज़म है, रिजवान है और दूसरे युवा तेज गेंदबाज भी हैं. तो एक्स फैक्टर दोनों ही टीमों के पास है. जो अच्छा खेलेगा, वही जीतेगा. देखिए, वो  (विराट) एक बड़े खिलाड़ी हैं. बहुत दिनों से खेल रहे हैं. वो खुद भी रन बनाने के लिए बेकरार होंगे.  इतने बड़े खिलाड़ी हैं, तो वो ज़रूर बनाएंगे. इंडिया के लिए, अपने लिए. तो उम्मीद है कि वो रन ज़रूर बनाएंगे.
7 बार खिताब जीत चुकी है टीम इंडिया
एशिया कप में भले ही लोगों का ध्यान भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर हो. लेकिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. इसके अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आजतक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं जीती है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

आज का मेष राशिफल: मेष राशि वाले रहें सावधान! सेहत पर शनि का रहेगा प्रभाव, लवलाइफ के लिए शानदार दिन – उत्तर प्रदेश समाचार

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? जानें यहां मेष राशि वालों के लिए आज…

Pak Beat UAE to Set Up India Rematch in Asia Cup
Top StoriesSep 18, 2025

पाकिस्तान ने यूएई को हराकर एशिया कप में भारत के साथ फिर से मुकाबला करने का मौका हासिल किया

दुबई: पाकिस्तान ने बुधवार को अपने आखिरी ग्रुप लीग मैच में अनुभवहीन यूएई बल्लेबाजी इकाई को हराकर एशिया…

Scroll to Top