Uttar Pradesh

सौतेली मां बनी जल्लाद: बागपत में डेढ़ साल के मासूम को सड़क पर पटका, दर्दनाक मौत



हाइलाइट्सपति और ससुरालियों से लड़ाई होने से गुस्साई सौतेली मां ने डेढ़ साल के मासूम को सड़क पर पटक दिया.बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की दूसरी बहन ने सौतेली मां की पूरी करतूत का खुलासा किया है. बागपत. यूपी के बागपत से सौतेली मां द्वारा डेढ़ साल के मासूम बच्चे की पटककर हत्या करने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. पति और ससुरालियों से लड़ाई होने से गुस्साई सौतेली मां ने डेढ़ साल के मासूम को सड़क पर पटक दिया, जिससे मासूम बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की दूसरी बहन ने सौतेली मां की पूरी करतूत का खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र  के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का मामला हैं, शामली जिले के लिलौन खेड़ी की रहने वाली सीता आज सुबह घर से झगड़ा करने के बाद डेढ़ साल के बच्चे और पांच साल की बेटी को ट्रेन में लेकर बागपत आ गई. वह काफी देर तक राष्ट्र वंदना चौक से बड़ौत की तरफ नेशनल हाईवे पर घूमती रही. इसके बाद महिला ने डेढ़ साल के बच्चे को बेरहमी से सड़क पर पटक दिया. तभी सामने से ईको कार भी आ गई. बच्चे का सिर सड़क से टकरा गया और गाड़ी से बच्चे को जोरदार टक्कर लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस उस बच्चे को लेकर सीएचसी में पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वह दोनों बच्चों की सौतेली मां है. पुलिस ने उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी है और पड़ताल में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bagpat, UP crime, UP newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:32 IST



Source link

You Missed

Uttar PradeshNov 10, 2025

चित्रकूट के इस मंदिर में दो भाइयों का प्रेम देख मोम की तरह पिघले पत्थर, जो निर्जीव था वो जी उठा, जानें कैसे

चित्रकूट का भरत मिलाप मंदिर: प्रभु श्रीराम की तपोस्थली का एक अद्भुत और ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट एक ऐसा…

Scroll to Top