Uttar Pradesh

Ganesh Chaturthi 2022: मेरठ के लोगों को पसंद आ रहे मुरली वाले गजानन, जानें कितनी है कीमत?



रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ. भले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) को लेकर धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन मेरठ भी अब इससे पीछे नहीं है. मेरठ में भी भगवान गणेश की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं, जिसे स्‍थानीयों के अलावा दूर-दराज के लोग खरीद कर ले जा रहे हैं.
मेरठ के थापर नगर में मूर्तिकार द्वारा भगवान श्री गणेश की तरह-तरह की मूर्तियां बनाई गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षक मूर्ति भगवान श्री गणेश का कृष्ण अवतार है. भगवान श्री कृष्ण की तरह गजानन बांसुरी बजाते हुए चूहे की जगह मोर के सिंहासन पर बैठे हुए हैं.
7500 रुपए से स्टार्ट है मूर्तिबांसुरी वाले गजानन की मूर्तियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. मूर्ति बनाने वाले राज प्रजापति ने बताया कि बांसुरी वाले गजानन की मूर्तियां सीमित बनाई गईं थीं, लेकिन जिस तरीके से डिमांड आ रही है. ऑर्डर पर बड़ी मात्रा में बांसुरी वाले गजानन की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि इनकी कीमत 7500 से लेकर 25000 रुपये तक है.
गजानन के लिए बांसुरी और मोर मुकुटइसमें गजानंद को बिल्कुल भगवान श्रीकृष्ण की तरह बांसुरी के रूप में दर्शाया गया है. जहां एक तरफ उनको मोर पर बैठा हुआ दर्शाया गया है, तो उनके के सिर पर मोर के पंखों से मुकुट भी बनाया गया है .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Ganesh Chaturthi History, Meerut newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 17:51 IST



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top