Health

ayurvedic tips to increase energy and remove laziness know how to be energetic samp | Increase Energy: सोने के बाद भी रहता है आलस तो यहां करें मालिश, बढ़ने लगेगी एनर्जी



Tips to increase Energy: शरीर को आराम देने के लिए नींद बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार रातभर सोने के बाद भी सुबह आलस रहता है. कभी-कभी ऐसा होना नॉर्मल है, लेकिन हर दिन थकावट और आलस रहना एक स्वास्थ्य समस्या है. इसका इलाज करने के लिए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने मालिश और अन्य टिप्स के बारे में जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि आलस भगाने और एनर्जी पाने के लिए किस चीज की मालिश करनी चाहिए.
Tips to Increase Energy: आलस भगाने और एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं ये टिप्सआयुर्वेदिक एक्सपर्ट नितिका कोहली ने उन असरदार टिप्स के बारे में बताया है कि आपके आलस को दूर भगा देंगे. इसके साथ ही एनर्जी बढ़ाने में भी ये टिप्स काफी असरदार होते हैं.
मालिश करेंएक्सपर्ट कहती हैं कि आपको रोजाना पूरे शरीर की 20-25 मिनट ऑयल मसाज करनी चाहिए. इससे पूरा नर्वस सिस्टम रिलैक्स हो जाता है और दिमाग एक्टिव मोड में काम करता है. यह इंस्टेंट एनर्जी पाने का बेहतरीन तरीका है.
सुबह 6 बजे से पहले उठेंसुबह तरोताजा और ऊर्जावान उठने के लिए आपको 6 बजे से पहले उठना चाहिए. ऐसा करने से शरीर और दिमाग को ताजी हवा मिलती है, जो शरीर में ऑक्सीजन बढ़ाती है. इससे दिमाग ज्यादा एनर्जेटिक बनता है.
योगासन और प्राणायाम करेंआलस भगाने के लिए आपको हर दिन योगासन और प्राणायाम करना चाहिए. ऐसा करने से शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ता है और बॉडी रिलैक्स होती है. एनर्जी पाने का यह बेहतरीन आयुर्वेदिक तरीका है.
मेडिटेशन करेंसुबह के समय मेडिटेशन करना बहुत जरूरी है. ये ना सिर्फ आपके दिमाग और नर्वस सिस्टम को जगाने में मदद करता है, बल्कि फोकस बढ़ाता है. आपको मेडिटेशन के लिए जरूर टाइम निकालना चाहिए.
गर्म खाना खाएंआयुर्वेद में गर्म और अच्छी तरह पका हुआ खाने की सलाह दी जाती है. इससे शरीर को पूरा पोषण मिलता है और पाचन बेहतर रहता है. पाचन बेहतर रहने से शरीर में ऊर्जा रहती है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top