चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फोटो लगाकर युवक से 25 लाख रुपए ठग लिए. मुगसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी महिला को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने शादी का झांसा देकर सूरत निवासी एक युवक से 27 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस के अनुसार, महिला पीड़ित व्यक्ति से एक मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से संपर्क में आई थी. फिलहाल गुजरात पुलिस कार्रवाई में जुटी है.बताया जा रहा है कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली दिव्या मुगलसराय स्थित रविनगर स्थित एक मकान में किराये पर रह रही थी. आरोप है कि महिला ने मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से गुजरात के सूरत के रहने वाले एक व्यक्ति को शादी का प्रस्ताव भेजा. प्रस्ताव भेजने के बाद दोनों के बीच खूब बातें होने लगीं. दोनों एक-दूसरे पंसद करने लगे. आरोप है कि महिला ने पीड़ित से रुपये की मांग करनी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार महिला ने पीड़ित व्यक्ति से मकान व गहने खरीदने के नाम पर धीरे-धीरे करके करीब 27 लाख रुपये ऐंठ लिये. इसके बाद उसने मैट्रिमोनियल साइट से अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी. बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत अमरोली थाने में की.इस शिकायद के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई. इस दौरान महिला की लोकेशन गुजरात पुलिस को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में मिली. गुरुवार को गुजरात से पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुंची. आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद लोकेशन के आधार पर आरोपी महिला के घर पर दबिश दी और उसे धर दबोचा. इसके बाद पुलिस आरोपी महिला को कोतवाली ले आई और विधिक कार्रवाई में जुट गई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 07:50 IST
Source link
आज का मेष राशिफल : जीवनसाथी बनेगा संजीवनी, संभलकर करें ये काम, चमकीला लाल रंग मेष राशि के लिए आज शुभ – उत्तर प्रदेश समाचार
मेष राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. काम में सफलता मिलेगी और व्यवसाय में भी लाभ…

