Sports

T20 World Cup 2021: Indian batting and paksitani bowler will clash together | T20 World Cup 2021: फिर होगा भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी में मुकाबला, एक-दूसरे को धूल चटाने उतरेंगे ये खिलाड़ी



दुबई : टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर सारी दुनिया की नजर होगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दर्शक इस मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा रोमांचित हैं. ये मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा. 

विराट बनाम शाहीन अफरीदी 

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अपने पूरे करियर में अब तक उन्होंने 89 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 139.04 के स्ट्राइक रेट से 3159 रन हैं. वहीं, शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजी का मुकाबला उनसे होगा. शाहीन बहुत ही शातिर गेंदबाज हैं उनसे पार पाना विराट के लिए आसान नहीं होगा. 

बाबर आजम और बुमराह 

बाबर आजम हर फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उन्होंने अब तक 61 मैचों में कुल 2204 रन बनाए हैं, जहां उनका एवरेज 46.89 का रहा है. उनके नाम कुल 20 अर्धशतक हैं और एक टी20 इंटरनेशनल शतक भी. इस फॉर्मेट में वो उन तीन पाकिस्तान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें मोहम्मद हफीज (2429) और शोएब मलिक (2335) शामिल हैं.जसप्रीत बुमराह से बाबर की टक्कर बहुत ही रोमांचित करने वाली होगी, पूरे क्रिकेट जगत में बुमराह से बढ़िया यॉर्कर कोई भी नहीं फेंकता है. उन्हें खेलना आसाना नहीं होगा.
 

विराट के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड

विराट एक बार फिर ये कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए, क्योंकि रिकॉर्ड तो यही कहते हैं. विराट ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेली हैं, इसमें वो तीनों बार नॉटआउट रहे हैं. इन तीनों मैचों में उन्होंने 78, 36 और 55 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

Scroll to Top