Asia Cup 2022: 27 अगस्त से UAE की धरती पर एशिया कप 2022 शुरू होने जा रहा है. एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में भारत के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि एक दूसरी ही टीम सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है.
एशिया कप में ये टीम होगी भारत के लिए बड़ा खतरा
एशिया कप में टीम इंडिया को एक टीम से खास तौर पर संभलकर रहने की जरूरत है. ये टीम और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश है, जो अपना दिन होने पर बड़ी से बड़ी दिग्गज टीमों को धूल चटाने का माद्दा रखती है. बांग्लादेश ने लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में न जाने कितनी बड़ी टीमों का सपना तोड़ा है.
बड़ी-बड़ी टीमों की छीन सकती है खुशी
बांग्लादेश ने ही भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. बांग्लादेश ने ही इंग्लैंड को साल 2015 के वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश ने लगभग टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, लेकिन धोनी के ऐतिहासिक रन आउट ने भारत को बचा लिया. भारत ने उस मैच को 1 रन से जीतकर टूर्नामनेट में अपनी उम्मीदें कायम रखी थीं.
6 टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी, वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी. इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है.
ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम
इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से खेला जाएगा, इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तानतीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2 आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2 नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1 दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2 11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2 12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2 फाइनल मैच 11 सितंबर
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Delhi Dialogues | ‘Highways function as economic corridor’
What is the rate of road accidents? This is a big concern. How can we make road travel…

