बचपन से ही नृत्य कला में माहिर सृष्टि वर्मा आज दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिंग डांसिंग कोरियोग्राफी में अपनी पहचान बना चुकी है. सृष्टि 5 साल से ज्यादा समय से में अपने जलवे बिखेर रही है. हैदराबाद में स्थापित सृष्टि दक्षिण भारतीय फिल्मी दुनिया के बड़े बड़े नामचीन सितारों को कोरियोग्राफी के जरिये अपने इशारों में नचा रही हैं. सृष्टि वर्मा छोटी सी उम्र में ही पुष्पा फेम अल्लु अर्जुन, रामचरण तेजा, दिवंगत पुनीत राजकुमार, धनुष, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई बड़े सितारों को उनकी फिल्मों के लिये डांस के गुर सिखा चुकी है.
Source link
2025 बिहार चुनाव | चरण 1 में 1,314 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा 121 सीटों पर
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज होगा, जिसमें 3.75 करोड़ मतदाता 121 सीटों पर 1,314 प्रत्याशियों के…

