ICC ODI Rankings: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. शुभमन गिल ने हरारे में खेले गए आखिरी वनडे मैच में इस प्रारूप में अपना पहला शतक (97 गेंदों पर 130 रन) बनाया था.
वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल का जलवा
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 744 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी छठे स्थान पर बने हुए हैं. उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 154 रन बनाने के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया था.
रैंकिंग में टॉप पर बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन का नंबर आता है, जिनके 789 रेटिंग अंक हैं. गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटी पर काबिज हैं, जबकि ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक पर बने हुए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
ICG apprehends three Bangladeshi fishing boats with 79 crew for operating illegally in Indian waters
NEW DELHI: The Indian Coast Guard (ICG) ships on Tuesday apprehended three Bangladeshi fishing boats (BFBs), along with…

