Uttar Pradesh

ट्वीन टावर गिराने से पहले किए गए दो खास एनडीटी और जीपीआर टेस्ट



नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech, Twin Tower) सियान और एपेक्स में विस्फोटक (Explosive) लगाने का काम पूरा हो गया है. अब विस्फोटक के कनेक्शन का काम किया जा रहा है. इसके बाद पूरी बिल्डिंग में रखे गए विस्फोटक की जांच करने के बाद कंट्रोल ब्लास्ट (Control Blast) किया जाएगा. लेकिन इस सब से पहले ट्विन टावर में दो और खास टेस्ट किए गए हैं. यह दो टेस्ट नन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग (NDT) और ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार (GPR) हैं. गौरतलब रहे इन दो टेस्ट के बाद ही ट्विन टावर को गिराने का काम आगे बढ़ा है. इस टेस्ट में ही टावर के नीचे से जा रहे गेल (Gail) की गैस पाइप लाइन सामने आई थी.
यह होता है एनडीटी टेस्ट-
एनडीटी मतलब नन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग. इस टेस्ट में किसी भी बिल्डिंग के साथ किसी वस्तु की मजबूती जांची जाती है. इसके अलावा यह किस मैटेरियल से बना हुआ है और कहां-कहां से जुड़ा हुआ है, इसका पता लगाया जाता है. इसके अलावा इसे तोड़ने के लिए कितनी ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा इसका पता भी इसी टेस्ट में लगता है. इसकी खासियत यह है कि इसमें वस्तु को बिना नष्ट किए आवश्यक जानकारी हासिल की जाती है.
यह होता है जीपीआर टेस्ट-
जीपीआर मतलब ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार. इस तरह के टेस्ट में एक तरीके से जमीन के अंदर का एक्सरे किया जाता है. एक तय गहराई तक जमीन के अंदर कौनसी वस्तु है और वो कहां-कहां है. उस खास जगह पर जमीन के अंदर से होकर क्या गुजर रहा है. जीपीआर टेस्ट से जमीन ही नहीं कंक्रीट के अंदर की वस्तुओं का भी पता लगाया जा सकता है. इसकी मदद से यह भी पता चल जाता है कि जमीन के नीचे से कितनी पाइप लाइन और तार गुजर रहे हैं.
ट्विन टावर के पड़ोस में रहने वालों के लिए बना प्लान, जानें सब कुछ
टावर गिरने के बाद सीबीआरआई करेगी यह जांच
सुपरटेक के ट्विन टावर गिरने के बाद भी एमराल्ड और एटीएस सोसाइटी के फ्लैट में एंट्री करना आसान नहीं होगा. फ्लैट में एंट्री करने से पहले सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम से मंजूरी लेने होगी. प्लान के मुताबिक सीबीआरआई की टीम टावर के गिरने के बाद आसपास बने टावर का स्ट्रक्चरल निरीक्षण करेगी. निरीक्षण करने के बाद स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट देगी.
इसके बाद भी अपने-अपने फ्लैट तक जाने के लिए सिर्फ सीढ़ियों की अनुमति दी जाएगी. सीबीआरआई की टीम पहले खाली लिफ्ट चलाकर देखेगी. सोसाइटी की बिजली भी जलाकर जांची जाएगी. सबसे खास बात यह कि इन सभी जांच से पहले एमराल्ड और एटीएस के टावरों के पिलर जांचे जाएंगे.

टावर गिराने को ऐसे लगाए गए हैं विस्फोटक
टावर गिराने के लिए बिल्डिंग के कॉलम और बीम में विस्फोटक भरे जाते हैं. कॉलम और बीम को वी शेप में काटा जाता है. फिर उसके अंदर विस्फोटक की छड़ रख दी जाती है. विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 और 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखा जाता है. लेकिन उसके बाद 4-4 फ्लोर का गैप देकर जैसे दूसरे के बाद 6 पर और 6 क बाद 10, 14, 18 और 22वें जानकारों की मानें तो किसी भी हाईराइज बिल्डिंग को गिराने के लिए उसके कॉलम और बीम में फ्लोर पर विस्फोटक भरा जाएगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए पूरी बिल्डिंग में करीब 7 हजार छेद किए जाएंगे. गौरतलब रहे एपेक्स टावर में 32 और सियान में 29 फ्लोर हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Explosion, Illegal property demolished, Noida Authority, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 11:43 IST



Source link

You Missed

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई - Uttar Pradesh News
Uttar PradeshNov 5, 2025

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 05, 2025, 19:31 ISTFlowering in hibiscus: अड़हुल ( hibiscus) का पौधा अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व…

Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Top StoriesNov 5, 2025

सर्वेक्षण जहाज इक्षाक भारतीय नौसेना में शामिल होगा, विशाल समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा

भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफिक फ्लीट को अनूठी क्षमता और विविधता प्रदान करने के लिए इक्षाक नामक जहाज का…

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Scroll to Top