Coach Rahul Dravid: एशिया कप से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. ये भारतीय टीम के लिए किसी आघात से कम नहीं है.
Rahul Dravid को हुआ कोरोना
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ एशिया कप में भाग लेने के लिए दुबई रवाना नहीं हुए हैं. वह कोरोना से संक्रमित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को कोच नियुक्त किया जा सकता है.
Companies cannot ignore environment under CSR, rules Supreme Court
However, Section 166(2) of the Companies Act, 2013, dismantled this narrow view by imposing a broader fiduciary duty.”Directors…

