Sports

India clean sweep zimbabwe odi series equaled this big record pakistan ishan kishan shardul shubman gill | IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने चूर किया पाकिस्तान का गुरूर! कर ली इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी



India vs Zimbabwe 3rd ODI: भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 
भारत ने इस मामले में की बराबरी 
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 54 वनडे मैचों में जीत हासिल कर ली है. वहीं, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है. भारत अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के साथ बराबरी पर खड़ा है. 
गेंदबाजों ने दिखाया दम 
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. एक समय ऐसा लगा कि सिकंदर रजा के दम पर जिम्बाब्वे टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा, जिससे वह आउट हो गए. डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की.  आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए.  
ईशान-गिल ने किया कमाल 
तीसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शिखर धवन और केएल राहुल ने भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वहीं, धवन ने 40 रन बनाए. इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने मिलकर बड़ी साझेदारी की. ईशान किशन ने 50 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 130 रनों की तूफानी पारी खेली. इस खिलाड़ियों के दम पर ही भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top