Team India vs Zimbabwe 3rd Odi: टीम इंडिया में इस समय हर एक जगह के लिए कई खिलाड़ी दावेदार हैं, ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का लगातार हिस्सा बनना हर एक खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो गया है. टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है जिसने साल 2015 में डेब्यू किया था, लेकिन कभी भी टीम इंडिया का अहम हिस्सा नहीं बन सका. इस खिलाड़ी को कभी-कभी टीम में शामिल किया जाता है. टीम इंडिया में लगातार मौके ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.
इस खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
अपने शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन तब से इस क्रिकेटर ने सिर्फ सात वनडे और 16 टी20 मुकाबले ही खेले हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि इंटरनेशनल करियर के दौरान भारतीय टीम में नियमित रूप खेलने का मौका नहीं मिल पाना उनके लिए मुश्किलों भरा रहा है लेकिन वह सकारात्मक रहने को प्राथमिकता देते हैं.
हाल ही में लगातार टीम में हुए शामिल
संजू सैमसन (Sanju Samson) को हाल ही में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली. यूएई में होने वाले एशिया कप में हालांकि एक बार फिर नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए उन्हें जगह खाली करनी होगी. सैमसन ने भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘मैं इस चीज पर विश्वास करता हूं कि आपके करियर में चाहे जो भी हो आपको इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. यह काफी मुश्किल होता है, निश्चित तौर पर आपको परेशान करता है जब आपको पता होता है कि आपके सभी दोस्त खेल रहे हैं और आप नहीं.’
दूसरे मैच में रहे जीते के हीरो
जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दूसरे मैच में 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 43 रन बनाने के अलावा तीन कैच पकड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए मैन आफ द मैच बने संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि भारत के लिए काफी कम खेलने के बावजूद मुझे अच्छा समर्थन मिलता है.’ आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के दूसरी बार इस साल फाइनल में जगह बनाने के दौरान टीम की अगुआई करने वाले सैमसन ने एक खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रगति का श्रेय घरेलू क्रिकेट को दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Eminent Hindi writer Vinod Kumar Shukla passes away in Raipur
RAIPUR: Chhattisgarh-based renowned writer Vinod Kumar Shukla, 88, passed away in AIIMS Raipur on Tuesday.Early this year Shukla…

