KL Rahul IND vs ZIM 3rd Odi: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल किस प्लेइंग 11 से साथ मैदान पर उतरेंगे इसपर भी सभी की नजर रहने वाली है. टीम इंडिया में दो खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं जिन्हें अभी तक 1-1 मैच में खेलने का मौका मिला है. इन खिलाड़ियों ने मिले मौके का पूरा फायदा उढ़ाकर आखिरी मैच में खेलने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.
इन दो खिलाड़ियों ने बढ़ाई राहुल की टेंशन
जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए अभी तक दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने काफी घातक गेंदबाजी की थी और टीम को मैच भी जिताया था. वहीं दूसरे मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल किया गया. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस मैच में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है, ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में केएल राहुल किसे मौका देंगे ये उनके लिए एक बड़ी टेंशन दिखाई दे रही है.
इस गेंदबाज ने महीनों बाद की वापसी
दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंजरी के चलते फरवरी के बाद अब पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. दीपक चाहर ने पहले मैच में 7 ओवर गेंदबाज करते हुए 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने महीनों बाद टीम इंडिया में दमदार वापसी की, लेकिन पहले दूसरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की वह आखिरी मैच में टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं. टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं, इस वजह से दोनों खिलाड़ियों का एक साथ खेलना भी मुश्किल दिखाई देता है.
शार्दुल ठाकुर मे मचाया गदर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 38 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पिछले कुछ मैचों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने भी टीम में शानदार वापसी की है. वह तीसरे मैच में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने से दावेदार बन चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Global power shifts make US engagement and China management tougher for India: Jaishankar
At the same time, Jaishankar’s reference to managing China points to a challenge that is both structural and…

