Uttar Pradesh

Goats milk price of rs 4000 per liter dengue has raised know the rate of delhi ncr up bihar haryana nodrss



नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में डेंगू (Dengue) का प्रकोप ज्यों-ज्यों बढ़ रहा है, बकरी के दूध (Goat Milk) की मांग भी उसी अनुसार से बढ़ने लगी है. दिल्ली में बकरी के दूध की कीमत 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. इसलिए अस्पतालों से निकल कर डेंगू मरीज के परिजन बकरी के दूध की तलाश में गाजियाबाद, नोएडा, दादरी, फरीदाबाद और बागपत जैसे जगहों पर जा रहे हैं. दूध के बढ़ते रेट पर बकरी पालकों का कहना है कि दूध का जितना उत्पादन हो रहा है, उससे कहीं ज्यादा डिमांड है. माना जाता है कि डेंगू के मरीज प्लेटलेट्स गिरने लगे तो बकरी का दूध रामबाण का काम करता है. इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के दूसरे राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बकरी की दूध की मांग बढ़ गई है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले तक बकरी दूध के जहां खरीदार नहीं मिल रहे थे, वहीं लोग अब ऑनलाइन बाजार में बकरी के दूध की बुकिंग करा रहे हैं. 1500 रुपये लीटर से लेकर लोग 4000 रुपये प्रति लीटर तक बकरी का दूध खरीद रहे हैं. इधर, पपीते की पत्तियों के रस की गोलियों का डिब्बा 500 से हजार रुपये में बिक रहा है.

लोग अब ऑनलाइन बाजार में बकरी के दूध की बुकिंग करा रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में बकरी के दूध की कीमतदिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीज के परिजन बकरी पालन करने वालों की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. इस वजह से दूध का रेट और बढ़ गया है. खरीदार 50 रुपये लीटर की बजाए 1500, 2000, 3000 और 4000 हजार रुपये प्रति लीटर देने के लिए तैयार हैं. दिल्ली के कुछ इलाकों में तो बकरी पालकों के द्वारा एडवांस में बुकिंग की शुरू हो चुकी है.
क्या कहना है बकरी पालकों काबकरी पालकों ने इस संबंध में बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी बकरी के दूध की डिमांड तेजी से बढ़ी थी. उस समय भी दूध की कीमत करीब 2000 रुपये तक पहुंच गई थी. पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में रहने वाले एक शख्स ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहा, ‘लोग दुकानों पर आकर बकरी के दूध के बारे में पूछ रहे हैं. दो-तीन साल पहले हमलोगों ने मानवता के खातिर कई लोगों को फ्री में देना शुरू किया, लेकिन बाद में पता चला है कि वे लोग अस्पतालों में जा कर हजार, दो हजार रुपये बेच रहे हैं. फिर हमलोग भी इस बार दाम तय कर रहे हैं.’

दिलली-एनसीआऱ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टरचिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के उपचार से सहमत नहीं हुआ जा सकता. ऐसे देशी इलाज की सलाह व्यक्ति और हालात के अनुसार ही दी जा सकती है. इसके प्रभाव की कोई गारंटी नहीं होती है. हालांकि, कुछ डॉक्टर इस बीमारी के दौरान बकरी का दूध पीने की सलाह देते हैं. ऐसे में अब अचानक बकरी के दूध की डिमांड बढ़ चुकी है.
ये भी पढ़ें: अगर आप गाड़ी में बजा रहे हैं कान फाड़ म्यूजिक तो इसलिए हो जाएं अब सावधान
कतार लगा कर खड़े रह रहे हैंहालात ये हो गए हैं कि अब बकरी का दूध लेने के लिए लोग यूपी के आगरा के वजीरपुरा, मंटोला, सिकंदरा, ताजगंज और बिजलीघर तक पहुंच रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बकरी पालकों के घरों पर सुबह से ही लोगों की कतार लग जाती है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के देहात और स्लम इलाके में भी डेंगू के दूध के लिए कतार लगा कर खड़े रह रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top