Asia Cup 2022: सभी क्रिकेट फैंस को एशिया कप का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इससे पहले ही एशिया कप टी20 प्रतियोगिता के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अहमद रजा को यूएई की टी20 टीम के कप्तान के पद से हटाकर एक बड़ा बदलाव किया है. अब उनकी जगह सीपी रिजवान को कप्तान बनाया गया है. रिजवान भारत के केरल से ताल्लुक रखते हैं.
ये स्टार खिलाड़ी बना कप्तान
सीपी रिजवान एशिया कप क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट टीम के नवनियुक्त टी20 कप्तान चुने गए हैं, जो उत्तरी केरल के जीवंत समुद्री तटीय शहर थालास्सेरी से ताल्लुक रखते हैं. यह शहर थ्री एस का पर्याय है, ‘क्रिकेट, केक और सर्कस’ क्योंकि यहां तीनों फेमस हैं. सीवी रिजवान शानदार बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं.
केरल से है नाता
सीपी रिजवान ने इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण लिया है, वे अब दुबई में हैं. दुबई जाने से पहले वह केरल में राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे. रिजवान का जन्म 1988 में केरल में हुआ. रिजवान बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर प्लेयर हैं. युवा खिलाड़ी रिजवान ने 2021 में चार मैचों की सीरीज में 109 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा था.
कप्तानी मिलने पर दिया ये बयान
सीपी रिजवान ने कप्तानी मिलने पर कहा कि नेशनल टीम का नेतृत्व कर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. साथ ही यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, मैं जिम्मेदारी निभाने और देश का नाम रौशन करने की पूरी कोशिश करूंगा. यूएई की राष्ट्रीय टीम में इस समय मेरे साथ सात भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसमें तुलसी हमीद, चिराग सूरी, वृथिया अरविंद, कार्तिक मयप्पन, अलीशान शराफू और आर्यन लकरा शामिल हैं. इनमें अलीशान और तुलसी केरल के हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Is Greg Biffle Dead? What We Know About North Carolina Plane Crash – Hollywood Life
Image Credit: Universal Images Group via Getty Greg Biffle, the former NASCAR racer, made headlines on December 18,…

